Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

RTO Officer Kaise Bane – RTO ऑफिसर बनने की पूरी जानकारी?

RTO Officer Kaise Bane :- अगर आप भी इस देश में रहकर अपना फर्ज निभाना चाहते हैं। यानि कि RTO Officer Kaise Bane, RTO ऑफिसर बनकर अपने देश के अंदर आम लोगों की रक्षा करना। इसे सरल शब्दों में कहा जाए की RTO ऑफिसर बन कर कई सारे जगहों पर भीड़ का इकट्ठा ना होना, और अपने देश में बनाए गए नियमों का पालन करवाना आदि ऐसे कई सारे नियम है।

आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं आरटीओ ऑफिसर कैसे बने। Age, Qualification, Salary आदि सारी जानकारी इस पोस्ट में boardexamnews.com के माध्यम से बताने वाले हैं।

RTO Full Form in Hindi

RTO का फुल फॉर्म (Regional Transport Office) जिसे शार्ट में RTO कहते हैं। और हिंदी में आई टी ओ का पूरा नाम – “क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय” होता है।

RTO क्या होता है?

RTO भारत सरकार का एक सरकारी संगठन होता है। “क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय” जिसका काम अपने क्षेत्रों में ड्राइविंग लाइसेंस के डेटाबेस को बनाए रखता है। भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करते हैं।

कई प्रकार के वाहनों के दस्तावेज जैसे कि बीमा, प्रदूषण, लाइसेंस, परमिट आदि।

RTO Officer के लिए तीन तरह की पोस्ट होती है। जिनमें सभी तरह से उत्तीर्ण होने के बाद तैनात किया जाता है।

  • Clerical Or Clerk Post
  • Sub Assistant Engineer Post
  • Judicial Post

इन 3 पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

topicRTO Officer Kaise Bane
आयोजित परीक्षा का नामRTO Officer
परीक्षा का माध्यमOnline
योग्यता10th & 12th कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। और ग्रेजुएशन
वेतन₹20 रुपये से लेकर ₹40 हजार रुपये तक प्रति महा होती है।
ऑफिसियल वेबसाइटboardexamnews.com

RTO ऑफिसर बनने के लिए (Qualification) योग्यता?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आईटीओ ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। RTO ऑफिसर बनने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन होनी चाहिए। जिसे हमने आपको नीचे स्टेप by स्टेप बताया हैं।

  • 10th कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • 12th कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उसके बाद किसी भी स्ट्रीम (साइंस कॉमर्स) से ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
  • ग्रेजुएशन में मिनिमम 55% से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को उम्र में 3-10 वर्ष तक छूट दी जाती है।
  • उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

हमारे द्वारा बताया गया यह आंकड़ा स्पष्ट रूप से सही नहीं हो सकता क्योंकि अलग-अलग स्टेट में अलग-अलग क्वालिफिकेशन और एज लिमिट के प्रावधान रखे गए हैं। तो इस वजह से आप नोटिफिकेशन को पूरी तरह से पढ़ें।

यह भी पढ़ें –

RTO Officer Kaise Bane

अगर आप जानना चाहते हैं कि आईटीओ ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या क्राइटेरिया होना चाहिए। तो हमने सारे क्राइटेरिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं हैं।

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
  • आईटीओ ऑफिसर बनने के लिए सीधे प्रकार से भर्ती नहीं निकाली जाती है।
  • आरटीओ ऑफीसर बनने से पहले आपको ARTO अथवा MVI जैसे पद के लिए आवेदन करना होगा।
  • इसकी भर्ती के लिए राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ से परीक्षा आयोजित की जाती है।
  • मिनिमम क्वालीफिकेशन ग्रेजुएशन है।
  • कुछ राज्य ऑटोमोबाइल या मेकेनिकल विषयों में डिप्लोमा होल्डर को भी मौका देते हैं।
  • RTO की परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है, जो कि ग्रेड बी का पद होता है।
  • वाहनों का पंजीकरण, ड्राइवर लाइसेंस जारी करना, मोटर बीमा, परिवहन वाहनों को फिटनेस का अनुदान प्रमाण पत्र देने का कार्य RTO Adhikari का होता है।

RTO Officer Selection Process in Hindi

आसान शब्दों में समझाया जाए। RTO Officer के लिए कोई डायरेक्ट पोस्ट नहीं होती है। इसके लिए MVI (Motor Vehicle Inspector) या ARTO ऑफिसर बनना होताहै।

इस भर्ती के लिए राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ से परीक्षा आयोजित की जाती हैं। कुछ सालों तक MVI या फिर ARTO ऑफिसर पोस्ट पर काम करने के बाद RTO Officer के तौर पर तरक्की मिल जाती है या फिर प्रमोशन भी बोल सकते हैं।

RTO Officer Selection Process तीन चरण में होती है।

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट
  • इंटरव्यू

लिखित परीक्षा :- (Written test)

इसमें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होते हैं। यह 200 नंबर का एग्जाम होता है। और इसमें 2 घंटे का समय दिया जाता है। और ऐसे एग्जाम में करंट अफेयर्स, इतिहास, साइंस, बेसिक, हिंदी, इंग्लिश, राज्य की भाषा, भूगोल, रीजनिंग आदि का प्रयोग किया जाता है।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट :-

फिजिकल फिटनेस में शारीरिक जांच होती है। जैसे- हाइट, वेट, चेस्ट आदि की जांच की जाती है।

इंटरव्यू :-

पहले के दो चरणों को पूरा करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है उस उसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाती हैं।

RTO Officer की सैलरी कितनी होतीं हैं?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आरटीओ अधिकारी की सैलरी कितनी होती है। RTO अधिकारीयों के लिए सैलरी उनके रैंक के अनुसार होती है। फिर भी हम आपको बता दें ₹20 रुपये से लेकर ₹40 हजार रुपये तक प्रति महा होती है। और उनके प्रमोशन के अनुसार सैलरी बढ़ती जाती है।

यह आंकड़ा स्पष्ट रूप से सही नहीं हो सकता क्योंकि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सैलरी रखी गई है।

मैं आशा करता हूं कि यह मेरे द्वारा बताइए जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी पता चल सके कि RTO Officer बनने के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है।

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *