Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

BA Course क्या हैं और कैसे करें – BA Course Details in Hindi

जैसे की हम सब जानते हैं। क्लास 1st से लेकर 12th तक एक जैसा पढ़ाया जाता है। फिर समय आता है ग्रेजुएशन डिग्री करने उस समय हमें यह नहीं पता चलता है। कि हमें कौन सी ग्रेजुएशन डिग्री करनी चाहिए कौन सी सही है। और इससे क्या फायदा है। तो आज इस लेख में हम BA Course Details in Hindi मैं आपके साथ साझा करेंगे।

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे। बी ए कोर्स क्या है। बी ए कोर्स कैसे करें। बी ए कोर्स से क्या फायदा है। बी ए कोर्स कितने साल का होता है। बी ए कोर्स कौन कौन कर सकता है। बी ए कोर्स की फुल डिटेल इस लेख में हम आपके साथ साझा करेंगे। ताकि आप आसानी से समझ सके। डीबीए कोर्स क्या है। इसे करने से क्या फायदा है।

आज के समय में हर व्यक्ति ट्वेल्थ के बाद अपने-अपने ग्रेजुएशन डिग्री करना चाहता है। लेकिन सबसे ज्यादा की जाने वाली ग्रेजुएशन डिग्री BA Course hai. जैसे हर व्यक्ति आसानी से कर सकता है। और इस Course को करने के लिए बहुत ही कम खर्चा होता है। कुछ लोग इस कोर्स को इसलिए करते हैं। क्योंकि सभी लोग करते हैं तो हम भी करते हैं। लेकिन असलियत में यह नहीं पता होता है। यह कोर्स करने से हमें क्या फायदा होगा।

BA का Full Form in Hindi?

बी ए का फुल फॉर्म Bachelor Of Art’s होता है। जिसे हम शॉर्ट में BA भी कहते हैं।

BA Course Details in Hindi
BA Course Details in Hindi

BA Course क्या हैं?

बी ए कोर्स जिसका फुल फॉर्म Bachelor Of Art’s होता है। यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है। इसको करने से पहले 12th क्लास में पास करना होता है। इसमें काफी ज्यादा सब्जेक्ट होते हैं। जिन्हें आप चुनकर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं। यह 3 साल की ग्रेजुएशन डिग्री है। जिसे आप किसी भी सब्जेक्ट को चुनकर कर सकते हैं।

BA Course कैसे करें?

अगर आप BA कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा उसके बाद आप BA के लिए 2 तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। जिसमें से एक तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसमें आपको कुछ आवेदन शुल्क देना होगा। और दूसरा जिसमें आप मान्यता प्राप्त संस्थान मैं जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अगर आपकी 12 वीं में अच्छी Percentage हैं। और आप सरकारी कॉलेज लेना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसमें आपको सरकारी कॉलेज चुनने होंगे। अगर पिछले साल के According उस कॉलेज के अनुसार आपकी इस साल अच्छी Percentage हैं। तो आपको मनचाहा कॉलेज मिल जाएगा। अगर आपकी कम परसेंटेज है तो आपको कहीं और दूसरा कॉलेज मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें –

BA करने के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं?

बी ए कोर्स करने के बाद आप इनको उसको कर सकते हैं जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

◆ B.ED ( Bachelor Of Education )

◆ MED ( Master Of Education )
◆ Fashion Designer
◆ MA. ( Master Of Arts )
◆ LLB ( Bachelor Of Law )
◆ BTC ( Basic Training Certificate )
◆ MSC It ( Master Of Arts In Information Technology )
◆Diploma Course
◆ MBA ( Master Of Business Administration )
◆ सरकारी नौकरी की तैयारी।

BA में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

अगर आप बीए में सब्जेक्ट जानना चाहते हैं तो मेरी आपसे यही रिक्वेस्ट है आपको यह पैराग्राफ पूरा पढ़ना होगा तभी आपको आसानी से समझ में आएगा।

BA में काफी सारे सब्जेक्ट होते हैं। जैसे की 12वीं में Subject चुनने का मौका मिलता है। ठीक उसी प्रकार आपको बीए में सब्जेक्ट चुने का मौका दिया जाएगा। जिसमें आपको एक सब्जेक्ट चुनना होगा। उसी सब्जेक्ट के अनुसार आपको उसी सब्जेक्ट में विषय देखने को मिल जाएंगे। जिसमें आपके 10 सब्जेक्ट होंगे। जिन्हें आप विषय भी कह सकते हैं।

अगर आपको आसान भाषा में समझाया जाए तो कुछ इस प्रकार है। जैसे कि आप 12वीं क्लास में Science सब्जेक्ट लेकर 12वीं करते हैं तो आपको इन सब्जेक्ट की तैयारी करनी होती है। Hindi, English, Chemistry, Physics, Math सब्जेक्ट होते हैं। इसके अलावा अगर आप एग्रीकल्चर लेते हैं तो आपको यह सब्जेक्ट देखने को मिलते हैं। पशुपालन, फसल उत्पादन, कृषि उत्पादन, हिंदी, अंग्रेजी subject होते हैं।

तुम्हें आशा करता हूं कि आप आसानी से समझ ही गए होंगे।

तो दोस्तों ठीक इसी प्रकार आपको बीए में देखने को मिल जाएंगे। जैसे कि मैं आपको बता दूं। अगर आप 12 वीं में गणित सब्जेक्ट लेते हैं तो उसके साथ 4 सब्जेक्ट और होते हैं। कुल सब्जेक्ट 5 होते हैं।

BA में 18 सब्जेक्ट होते हैं। जिसमें से आपको एक सब्जेक्ट चुनना होता है। और उस एक सब्जेक्ट में 8 से 10 सब्जेक्ट होते हैं।

  • हिंदी साहित्य ( Hindi Literature)
  • अंग्रेजी साहित्य (English Literature)
  • सामान्य हिंदी (Hindi General)
  • सामान्य अंग्रेजी (English General)
  • संस्कृत (Sanskrit
  • इतिहास (History)
  • फिलॉसफी (Philosophy) यानी दर्शन
  • साइकोलॉजी (Psychology) यानी मनोविज्ञान
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • समाजशास्त्र (sociology)
  • राजनीति विज्ञान (Political Science)
  • एलिमेंट्री कंप्यूटर (Elementary Computer)
  • गृह विज्ञान (Home science)
  • Fine Arts and Painting Journalism
  • Mass Communication
  • पर्यावरण अध्ययन (Environmental studies)
  • जियोग्राफी (Geography) यानी भूगोल
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Public administration) यानी लोक पप्रशासन

जैसे कि अगर आप हिंदी सब्जेक्ट लेते हैं तो आपको इन सब्जेक्ट का एग्जाम देना होगा।

  1. language And literature
  2. English language And Indian Culture
  3. Environmental Education
  4. yoga And Meditation
  5. Hindi Kavya
  6. Karyalian Hindi Evam Bhasha Computing
  7. Indian Constitution
  8. Basic Concepts Of Sociology
  9. Community Engagement And Service
  10. Personality Development

तो दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप आसानी से समझ ही गए होंगे।

FAQ Quastions?

BA करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

BA करने के बाद आप कलेक्टर, टीचर, पुलिस, बैंकिंग सेक्टर सामाजिक कार्यकर्ता नेता आदि बन सकते हैं। B.a. पास करने के बाद सिविल सेवा में IPS officer,IAS कलेक्टर आदि बन सकते हैं।

BA में कौन-कौन से विषय होते हैं?

अगर आप BA हिंदी से करते हैं तो आपको यह सब्जेक्ट देखने को मिलेंगे। language And literature, English language And Indian Culture, Environmental Education, yoga and meditation, Hindi kavya, Karyalian Hindi Evam Bhasha Computing, Indian constitution, basic concept of sociology, Community Engagement And Service, personality development हैं।

13 thoughts on “BA Course क्या हैं और कैसे करें – BA Course Details in Hindi”

  1. Pingback: BSC क्या हैं? BSC कोर्स कैसे करें - BSC Course Details In Hindi

  2. Pingback: Polytechnic Diploma Course कैसे करें? (What Is Polytechnic Course In Hindi)

  3. Pingback: Graduation Degree क्या हैं कैसे करें? What Is Graduation Course In Hindi?

  4. Pingback: DCA Course Kya Hai और कैसे करें? (What Is DCA Computer Course In Hindi)

  5. Pingback: Pgdca Course क्या हैं कैसे करे? (Pgdca Course Details In Hindi)

  6. Pingback: दुर्बल विधुत अपघट्य तथा प्रबल विद्युत अपघट्य क्या है अंतर स्पष्ट कीजिए ? What Is Electrolytes? | Strong And Weak Electrolytes

  7. Pingback: यौन संक्रमित रोग (STD) किन्हें कहते हैं? कुछ प्रमुख यौन संक्रमित रोगों के नाम अनेक लक्षण व उपचार लिखि

  8. Pingback: ट्रांसफार्मर (Transformer) का वर्णन निम्न बिन्दुओं के आधार पर कीजिए !

  9. Pingback: MP Board Nakal News 2023 : बोर्ड परीक्षा में नकल करने पर होगी जेल, भरना होगा लाखों का जुर्माना

  10. Pingback: MP Board Class 12th Physics Answer Key 2023 : यहा देखें एमपी बोर्ड फिजिक्स का पेपर कितने नम्बर का गया है

  11. Pingback: MP Board Result 2023 Kab Aayega (MP Board 10th/12th Result 2023) देखें

  12. Pingback: BA Kis Subject Se Kare | बीए किस सब्जेक्ट से करें

  13. Pingback: CBSE Board 10th 12th Result 2023 CBSE 10th 12th Result घोषित जल्दी देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *