Advertisement

Advertisement

Rajasthan Board Duplicate Marksheet Download | राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें?

Advertisement

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Rajasthan Board Duplicate Marksheet प्राप्त कैसे करें, अगर आपकी 10वीं और 12वीं की मार्कशीट खो जाए तो ऐसे में क्या करें । आज इसी विषय में जानकारी देने वाले हैं। Rajasthan Board Duplicate Marksheet प्राप्त करना बहुत ही मुश्किल भरा काम है। इस गलती का खामियाजा उन छात्रों को भुगतना पड़ता है क्योंकि सरकारी या प्राइवेट नौकरी पाने के लिए मार्कशीट लगती हैं तो उसी समय देखा जाता हैं। तो मार्कशीट खो गई है तो आपकी गवर्नमेंट जॉब में अप्लाई नहीं कर सकते हैं ।

और हाथ आई नौकरी को भी गंवा सकते हैं और प्राइवेट सेक्टर की बात की जाए तो सिलेक्शन नहीं करते हैं। क्योंकि आप की मार्कशीट खो गई है। ऐसे में जरूरी है की समय रहतें डुप्लीकेट मार्कशीट निकलवा ले। 10वीं और 12वीं की मार्कशीट की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। क्योंकि आप गवर्नमेंट जॉब देखना चाहते हैं तो उसने सबसे पहले तो मार्कशीट चाहिए। मार्कशीट नहीं है तो आप उसमें फॉर्म भी नहीं भर सकते हैं।

Advertisement

डुप्लीकेट मार्कशीट होना उतना जरूरी है।जितना कि रोटी के साथ सब्जी होना।

Rajasthan Board Duplicate Marksheet Download Kaise Karen
आर्टिकल का नामRajasthan Board Duplicate Marksheet
सत्रअनलिमिटेड
लाभार्थीसभी विद्यार्थी
टॉपिकRajasthan Board Duplicate Marksheet
राज्यराजस्थान
बोर्ड का नामराजस्थान बोर्ड
क्लास10वीं और 12वीं
ऑफिशियल वेबसाइटClick here
Rajasthan Board Duplicate Marksheet Download

डुप्लीकेट मार्कशीट अप्लाई के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आपको डॉक्यूमेंट देने होते हैं जिसने आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट देना है नीचे स्टेप बाय स्टेप बताए गए हैं।

  • आधार कार्ड (Adhar Card)
  • रोल नंबर (Roll Number)
  • आधार कार्ड का फोटो होना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड अपलोड भी होता है और रोल नंबर भी लगता है।

डुप्लीकेट मार्कशीट अप्लाई के लिए कितनी फीस लगती हैं?

डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए इसमें आपको फीस Pay करनी होती है। डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए ज्यादा फीस नहीं है लगती है बहुत ही कम चीज में काम हो जाता है।

  • Fees ₹200/- रुपये ।
  • Service Charge ₹100/- रुपये ।
  • Total Fees मात्र ₹300/- रुपये ।

जी हां दोस्तों टोटल ₹300 फीस लगती है ₹300 फीस देकर घर बैठे डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े –

Rajasthan Board Duplicate Marksheet प्राप्त कैसे करें?

राजस्थान बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए अब आपको नहीं काटने होंगे महीना चक्कर क्योंकि अब हुआ मार्कशीट मैं करेक्शन करवाना आसान। यह सुविधा अब जनसेवा पर ही नहीं बल्कि घर बैठे अपने फोन से कर सकते हैं जी हां दोस्तों। सबसे पहले आपको राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका नाम तो आपको पता ही होगा नहीं पता है तो हम बता देते हैं।

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां पर आपको Online Application Duplicate Documents And Fees Payments For Correction पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद एक New Page Open होगा।
  • इसमें आपको Fill Application Form For Duplicate Marksheet पर क्लिक करें ।
  • एक और New Page Open होगा।
  • यहाँ पर आपको सभी जानकारी भरनी है ।
  • एग्जाम ईयर (Exam Year)
  • क्लास (Class)
  • डुप्लीकेट मार्कशीट निकलवाना चाहते हैं तो डुप्लीकेट मार्कशीट पर क्लिक करना होगा । (Duplicate Marksheet)
  • स्टूडेंट नाम (Student Name)
  • पिता का नाम (Father Name)
  • मां का नाम (Mother Name)
  • डेट ऑफ बर्थ (Date of birth)
  • मोबाइल नंबर (Phone Number)
  • ईमेल आईडी (Email id)
  • रोल नम्बर (Roll Number)
  • एड्रेस (Address)
  • स्टेट (State)
  • जिला (District)
  • उसके बाद टिक पर क्लिक करें।
  • पिन कोड (Pin Code) तहसील का पिन कोड होता है।
  • आधार नंबर (Adhar Card Number)
  • आधार कार्ड अपलोड करना होगा।
  • पेमेंट मोड पर क्लिक करना है। (Payment Mode)
  • सेव पर क्लिक करना है । (Save)
  • उसके बाद एक New Page ओपन होगा।
  • यहां पर आपको नीचे मेक पेमेंट पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके पास तीन ऑप्शन आएंगे।
  • Net Benking.
  • Debit Card.
  • Credit Card.
  • इसमें से आपको एक पर क्लिक करना होगा । जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद New Page ओपन होगा।
  • जहां आपको ऑप्शन दिए जाएंगे किसी भी बैंक से पेमेंट करना चाहते हैं उस बैंक से पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट करने के बाद आपका पूरा प्रोसेस हो जाएगा।

यह छोटा सा प्रोसेस बहुत ही आसानी से कर सकते हैं घर बैठे अपने फोन से जी हां दोस्तों।

यह सारा प्रोसेस होने के बाद फिर आपको यह भी जानना है की डुप्लीकेट मार्कशीट में कितने दिन वाद मिल सकती है। जैसे आप पेमेंट करते हैं और से पर क्लिक करते हैं तो उनको पता चल जाता है कि हां एक मार्कशीट का करेक्शन करना है तो उसके लिए वह पूरी तैयारी करते हैं कुछ दिनों बाद आपकी मार्कशीट पोस्ट ऑफिस द्वारा आएगी ।

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण थी अगर आपके लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है तो आप अन्य लोगों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी पता चल सके की Rajasthan Board Duplicate Marksheet इसी प्रकार अपने फोन से घर बैठे किया जा सकता है।

Leave a Comment