12th Class Me Kon Sa Best Subject Hota Hai जैसा की हम सब जानते हैं। कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10th तक हर छात्र को एक जैसा पढ़ाया जाता है। लेकिन कक्षा 10th को पास करने के बाद 11th या 12th कक्षा में विषय चुनने का मौका दिया जाता है।
जो कि आप उस विषय में (Intrest) रखते हैं। उसको चुन सकते हैं। हर छात्र चाहता है। कि में अच्छी तैयारी के साथ साथ अच्छे अंकों को प्राप्त करूँ। इसलिए आज में आप सभी छात्रों के लिए 12th Class Me Kon Sa Best Subject Hota Hai तो चलिए जानते हैं।
12th Class Me Best Subject Kon Sa Hota Hai?
दोस्तों आप जिस विषय में (Intrest) रखते हैं। उस विषय का ही चुनें आप किसी के कहने से किसी भी विषय को न चुने आप जिस विषय में (Intrest) रखते हैं उसको चुने। अगर आप कक्षा 12 में अच्छे विषय की तलाश में है। तो आपको अच्छे विषय की लिस्ट मिल जाएगी।
- मैथ्स (Maths)
- बायोलॉजी (Biology)
- एग्रीकल्चर (Agriculture)
- आर्ट्स (Arts)
- कॉमर्स (Commerce)
Class 12th Me Best Subject Konsa Hai? गणित (Maths)
- आप पढ़ने में अच्छे हैं। और आप गणित में (Intrest) रखते हो तो आप गणित विषय को ले सकते हैं। जिससे आप काफि अच्छी सरकारी नौकरी पा सकते हैं। ज्यदातर सरकारी जॉब में आवेदन करने के लिए गणित विषय को मागते हैं। हाई लेवल की सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको गणित विषय को चुनना चाहिये। जिससे आप हाई लेवल की गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं।
कक्षा 12th गणित से कितने विषय होते हैं।
- हिन्दी (Hindi)
- अंग्रेजी (English)
- गणित (Maths)
- फिजिक्स (Physics)
- केमिस्ट्री (Chemistry)
12th Class Me Kon Sa Best Subject Hota Hai? बायोलॉजी (Biology)
- अगर आपका बायोलॉजी (Biology) में (Intrest) हैं। तो आप बायोलॉजी (Biology) ले सकते हैं। बायोलॉजी (Biology) से भी आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं। (MBBS) डॉक्टर (Doctor) लाइन में जा सकते हैं। और आप सरकारी डॉक्टर बन सकते हैं। लेकिन आपका यह भी कहना होगा कि बायोलॉजी (Biology) में क्या क्या होता है। बायोलॉजी (Biology) में जीव विज्ञान या प्राकृतिक विज्ञानविज्ञान जीव, जीवन और जीवन के प्रक्रियाओं के अध्ययन से सम्बन्धित है। और जीवों की संरचना को बायोलॉजी (Biology) कहते हैं।
कक्षा 12th बायोलॉजी से यह विषय होते हैं।
- हिन्दी (Hindi)
- अंग्रेजी (English)
- बायोलॉजी (Biology)
- फिजिक्स (Physics)
- केमिस्ट्री (Chemistry)
12th Class Me Kon Sa Best Subject Hota Hai? एग्रीकल्चर (Agriculture)
- छात्रों से मेरी यही सजेशन रहेगी की आप किसी के झासे में न आये और आप एग्रीकल्चर (Agriculture) में (Intrest) रखते हैं। तो आप एग्रीकल्चर (Agriculture) ही ले। एग्रीकल्चर (Agriculture) पौधों या पशुओं से संबंधित उत्पादन की खेती यह उत्पादन करने को एग्रीकल्चर कहाँ जाता हैं। एग्रीकल्चर के अन्तर्गत फसल पशुपालन और डेरी विज्ञान कृषि आदि शामिल होने वाले उत्पादनों को एग्रीकल्चर (Agriculture) कहते हैं।
कक्षा 12th एग्रीकल्चर में यह विषय होते हैं।
- पशुपालन
- फसल उत्पादन
- कृषि उत्पादन
- हिन्दी (Hindi)
- अंग्रेजी (English)
12th Class Me Kon Sa Best Subject Hota Hai? आर्ट्स (Arts)
- जो छात्र आर्ट्स लेना चाहते हैं। वह कक्षा 12th में आर्ट्स ले सकते हैं। आर्ट्स में संगीत, चित्रकारी, नृत्य और नृत्यशास्त्र, फिल्म प्रोडेक्शन और बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स ललित कला, विजुअल आर्ट्स और परफॉर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में स्नातक डिग्री है। यह कोर्स दिल्ली / एनसीआर, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद में इन कई कॉलेजों में कराया जाता है।
यह भी पढ़ें –
- Class 10th English Me Pass Kaise Ho | क्लास 10th इंग्लिश में 50 नंबर कैसे लाए?
- 10th class se sarkari job | दसवीं पास सरकारी नौकरी कौन सी देख सकते है?
- MP Board Ki Copy Kaise Check | बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी कैसे चेक होती है?
- क्लास 10th मैथ्स के पेपर में कैसे पास हो | Class 10th Maths Paper Kaise Pass.
कक्षा 12th Arts में इतने विषय होते हैं।
- इतिहास (History)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- भूगोल (Geography)
- राजनीतिक विज्ञान (Political Science)
- English
- मनोविज्ञान (Psychology)
- समाजशास्त्र (Sociology)
- दर्शनशास्त्र (Philosophy)
- Music
- मानवाधिकार और लिंग अध्ययन (Human Rights and Gender Studies)
- Informatics Practices
- लोक प्रशासन (Public Administration)
- Home Science
- कानूनी अध्ययन (Legal Studies)
- Mass Media Studies
- उद्यमिता (Entrepreneurship)
- Physical Education
- Fashion Studies
- Fine Arts
12th Class Me Kon Sa Best Subject Hota Hai? कॉमर्स (Commerce)
अगर आप कॉमर्स से 12th करना चाहते हैं। तो आप कॉमर्स को ले सकते हैं कॉमर्स (Commerce) के विषय नीचे दिए गए हैं। कॉमर्स (Commerce) के विषय को जान सकते है।
कक्षा 12th कॉमर्स में इतने विषय होते हैं।
- एकाउंटेंसी (Accountancy)
- बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
- अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स)
- अंग्रेज़ी (English)
- गणित (Mathematics)
- इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (Informatics Practices)
- एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship)
- फिजिकल एजुकेशन (Physical Education)
यह भी पढ़ें –
Only one question agar ham har subject me pass hai ek subject chod kar
अगर आप कक्षा 12वीं की बात कर रहे हैं तो आपको सप्लीमेंट्री का एग्जाम देना होगा यदि आप दसवीं की बात कर रहे हैं तो आप पास माने जाएंगे
Only one question agar ham har subject me pass hai ek subject chod kar
Only one question agar ham har subject me pass hai ek subject chod kar