Tense Kaise Sikhe : नमस्कार दोस्तों मैं आपको बताने वाला हूं Tense क्या होता है, Tense कैसे बनाएं, टेंस कितने प्रकार के होते हैं, टेंस के कितने भेद होते है आज हम टेंस की सारी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं अगर आपको डांस करना नहीं आता है तो यह लेख आप लास्ट तक जरूर पढ़िए जिससे आप सरलता से टेंस कर सकते हैं ट्रांसलेशन करने की सरल भाषा में ट्रिक बताई गई है। अगर आप Tenses In Hindi मैं जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
टेंस क्या है : what is tense
जिस कार्य को करने पर कार्य के होने के समय का पता चलता है उसे Tense कहते है, आप किसी भी कार्य को करते हो तो उसमें टेंस छुपा रहता है जैसे आप दिल्ली कब गए इसमें जो समय होता है वह टेंस का ही रूप होता है किसी भी कार्य करते हो तो उसमें समय ही टेंस होता है टेंस को को हिंदी में काल भी कहते हैं
Kind of Tense ( टेंस कितने प्रकार के होते हैं )
Tenses मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं
- Simple Present Tense वर्तमान काल
- Simple Past Tense भूतकाल
- Simple Future Tense भविष्य काल
Example-
- मैं बाजार जाता हूं
- वह बाजार गया था
- वह पढ़ने जाएगा
Tense Kaise Sikhe टेंस के प्रकार –
हर टेंस के चार भेद होते हैं जैसे –
Present Tense –
- Present indefinite Tense
- Present Continuous Tense
- Present Perfect Tense
- Present Perfect Continuous Tense
Present indefinite Tense
पहचान – इन हिंदी बातों के अंत में ता है ती है ती है आज शब्द आते हैं वह Present indefinite Tense टेंस के होते हैं इनकी सहायक क्रिया S,es होती है।
संरचना(structure)- Subject+verb(es|s)+object.
Example – I go to school. – वह स्कूल जाता है
Important –
- यदि Subject Third Person Singular Number- He, She, It, Noun singular तो Verb के साथ s/es जोड़ेंगे। बाकी I, We, You, They, Noun Plural मे Verb के साथ s/es नेही जोड़ा जाएगा।
- Note 2: यदि Verb का अंत ch, sh, ss, x, o से हो तो -es जोड़ेंगे बाकी सभी Verb के साथ -s जोड़ेंगे ।
- Example- go-goes, teach-teaches, wash-washes, do-does.
- Note 3: यदि Verb का अंत y से हो और y से पहले constant आए तो y को हटा कर –ies जोड़ेंगे ।
Negative Sentence नकारातमक वाक्य
Structure: Subject + do/does + not + Verb1 + Object.
Example-He does not go to the office. – वह ऑफिस नहीं जाता है।
They do not play cricket. – वे क्रिकेट नहीं खेलते हैं।
Interrogative sentence –
Structure: Do/Does + Subject + Verb
Example- Do they play football? – क्या वे फुटबॉल खेलते हैं?
Interrogative-Negative–
Structure: Do/Does + Subject + not +Verb + Object?Example- Why do they not go to the office? – वे ऑफिस क्यों नहीं जाता है?
Present Continuous Tense –
पहचान– यदि किसी बाक्य के अंत में ‘ रहा है, रही है, रहे है, रहा हूँ, रही हूँ ’ आता है।
indefinite – Subject + is/am/are + Verb1 + ing + Object.
Negative -Subject + is/am/are + not + Verb1 + ing + Object.
Interrogative-Is/Am/Are + Subject + Verb1 + ing + Object?
Interrogative Negative-Is/Am/Are + Subject + not + Verb1 + ing + Object?
Present Perfect Tense
यदि किसी बाक्य के अंत में ‘ चुका है, चुकी है, चुके है, चुका हूँ, मिले है, गेया है, गेयी है, लिया है, दिया है, ली है, दी है
indefinite Tense -Subject + have/has + Verb (3rd form) + Object.
Negative Sentence -Subject + have/has + not + Verb3 + Object.
interrogative-Have/Has + Subject + Verb3 + Object?
Interrogative Negative Have/Has + Subject + Verb3 + Object?
Past perfect continuous tense –
पहचान– यदि किसी ‘समय’ से कोई कार्य ‘ हो रहा है, हो रहे है, हो रही है ’ तो इसको Present Perfect Continuous Tense केहेगें।
indefinite Tense -Subject + have/has + been + Verb + ing + Object + since/for + time.
Negative -Subject + have/has + not + been + Verb + ing + Object + since/for + time.
interrogative-Have/Has + Subject + been + Verb + ing + Object + since/for + time?
Interrogative Negative – Have/Has + Subject + not + been + Verb + ing + Object + since/for + time?
Past Tense –
पहचान: – यदि क्रिया (Verb) के साथ ‘ आ, ई, ए का Sound आये तथा आ, ई, ए कि Sound के साथ था, थी, थे या फिर ता था, ती थे, ते थे ’ का आवाज़ सुनाई दें। और लिया, दिया, आया, खाया, पीया, गया, लिखा, सीखा, आयी, ली, दी, की, बताई
Past Tense All Formula (पास्ट टेंस के सभी सूत्र)
Past Indefinite Tense –
Subject + Verb 2nd form + Object.
Past Continuous Tense –
Subject + was/were + Verb1 + ing + Object.
Past Perfect Tense-
Subject + had + Verb 3rd form + Object.
Past Perfect Continuous Tense –
Subject + had + Verb 3rd form + Object.

Future Tense all Formula
पहचान : यदि Verb के अंत में ‘गा, गे, गी आता हो, जैसे आयूंगा, जायूंगा, आयेगा, जायेगा, खायेगा, बताएगी ‘ आदि हो। Future Indefinite Tense का प्रोयोग किया जाता है।
Future Indefinite Tense –
Structure: Subject + will + Verb1 + Object.
Future Continuous Tense
पहचान– यदि किसी बाक्य के अंत में ‘ रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे ’ आता हो।
Structure: Subject + will + be + Verb1 + ing + Object.
Future Perfect Tense-
पहचान– यदि किसी बाक्य कि अंत में ‘ चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे ‘ तो। तथा ‘या होगा, यी होगी, जैसे लिया होगा, दिया होगा, दी होगी, ली होगी, की होगी, आया होगा, आयी होगी, बताया होगा’ इसतरह से।
Structure: Subject + will + have + Verb (3rd form) + Object.
Future Perfect Continuous Tense
पहचान– यदि किसी बाक्य कि अंत में ‘ चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे ‘ तो। तथा ‘या होगा, यी होगी, जैसे लिया होगा, दिया होगा, दी होगी, ली होगी, की होगी, आया होगा, आयी होगी, बताया होगा’ इसतरह से।
Structure: S + will + have + been + V-ing (present participle) +…
यह भी पढ़ें –