SEO Kya Hai : Hello Friends आज की पोस्ट में आपका swagat हैं। आज हम आपको इस पोस्ट में SEO के बारे में सिखाने वाले हैं ताकि आपको SEO के बारे में संपूर्ण जानकारी हो सकें। इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में एसीओ क्या है इसका उपयोग कैसे करें और क्यों किया जाता है अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आप अच्छे से सीख सकते हैं और अपने ब्लॉग में इंप्रूवमेंट कर सकते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से आप संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें.
SEO Kya Hai – What is SEO in Hindi
SEO का फुल फॉर्म “Search Engine Optimization” होता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो हर एक भी वेबसाइट को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज करती है। इसका मतलब होता है अगर आप की वेबसाइट है और उस वेबसाइट को सबसे अधिक में आना यह एक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के माध्यम से आता है। और उस website पर जो यूजर आता हैं। उसे उससे संबंधित जानकारी आपके ब्लॉग पर मिलती है तो आपके ब्लॉग पर क्लिक करता है रोकता है यह एक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का फार्मूला है।
अगर आपकी वेबसाइट पहले पेज पर दिखाता है तो आपकी वेबसाइट में सर्च इंजन का उपयोग किया गया है नहीं तो आपका ब्लॉक बैंक नहीं कर सकता है तो उसके लिए आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइज करना होगा ताकि आपकी पोस्ट गूगल पर या फिर किसी और पर फर्स्ट पेज पर आ सके उसके लिए आपको सर्च इंजन को ऑप्टिमाइज करना होगा और उससे आपकी वेबसाइट की Ranking बढ़ती है सुधार होता है और उससे आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक Organic ट्रैफिक Increase होता हैं।
इंटरनेट पर जब आप कुछ सर्च करते हैं तो आपको सबसे पहले एक Search Engine पर जाते हैं। तब आपको एक से अधिक Page पर जानकारी को दी जाती है। जिस पर जो यूजर क्लिक करता है और उस पर रुकता है उसे फुल इंफॉर्मेशन मिलती है. तो सर्च इंजन समझता है इसलिए संपूर्ण जानकारी दी गई है और इसमें सही जानकारी दी गई है तो उस पेज की रैंकिंग बढ़ता जाता है।
Search Engine क्या है?
Search Engine एक Software Program हैं। सर्च इंजन इंटरनेट पर उपलब्ध है। जो कोई उपयोगकर्ता इंटरनेट पर इच्छा अनुसार जिस चीज को सर्च करता है उसी के आधार पर सर्च इंजन उसे अच्छे कीवर्ड ढूंढ कर तलाश कर रहे यूजर तक पहुंचाने का कार्य करता है। सर्च इंजन उसकी वर्ड को या फिर उस सेंटेंस को तलाश कर रहे उपयोगकर्ता तक पहुंचा है। उसके सामने रिजल्ट जारी कर देता है लिस्ट प्रदर्शित कर देता है। जिन्हें SERPs सर्च इंजन रिजल्ट पेज कहते हैं।
सर्च इंजन रिजल्ट पेज में उपयोगकर्ता द्वारा सर्च किए गए क्वेश्चन से रिलेटेड अलग-अलग टाइप की इंफॉर्मेशन को उसके सामने लिस्ट जारी कर देता है। यह लिस्ट टेस्ट डॉक्यूमेंट फाइल मीडिया इमेज वीडियो ऑडियो आदि शामिल होती है। जिसे उपयोगकर्ता के सामने उस पेज को दिखाता है फर्स्ट पेज पर दिखाता है उसे वह पेज Search Engine Optimise होता हैं।
Search Engine कैसे काम करता है?
सर्च इंजन तीन प्रकार से काम करता है, Crawling, Indexing, Ranking & Retrievel इन तीनों के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी दी गई है. दी गई विस्तार से जानकारी उसे आप जरूर पढ़े ताकि आपको संपूर्ण जानकारी हो सकें
Crawling
किसी भी वेब पेज को सर्च करने का सबसे पहला स्टेप Crawling होता है। जिसमें किसी भी सर्च इंजन के Spiders Bot में Submit की गई जानकारी को सभी वेबसाइट पर राहुल करता है और उस पेज को कलेक्ट करता है। जिससे उपयोगकर्ता द्वारा सर्च किए गए कीवर्ड को मिलते जुलते कीवर्ड को क्राउलिंग में मौजूद रखता है डाटा कलेक्ट कर लेता है। ताकि जो कोई यूजर इंटरनेट पर सर्च करेगा। तो उसे जल्द ही दिखा सकता हैं।
Indexing
Crawling द्वारा किए गए डाटाबेस को इंडेक्स करता है. दिन प्रतिदिन 3 ट्रिलियन पेज Crawling करता है। गूगल के पास विश्व में जितनी भी इंफॉर्मेशन है उन सभी की लिस्ट लाइब्रेरी में रखता है। ताकि जो कोई उपयोगकर्ता इंटरनेट पर जिस किसी की वर्ड को सर्च करता है उसके सामने उसी रिजल्ट को लाइब्रेरी से उठाकर उसके सामने लिस्ट को जारी करता है और Crawling किए गए पेज को इंडेक्स करता है।
Ranking & Retrievel
Ranking & Retrievel द्वारा किसी भी Search Engine के महत्वपूर्ण पेज को ध्यान में रखता है और बहुत सारे कारणों को ध्यान में रखकर उन्हीं कीवर्ड को Rank करता है। जिसने वह वेब पेज को तो देखते ही है साथ में यह भी देखते हैं कि यह वेबसाइट कितने लोकप्रिय है कितनी पुरानी है और इसमें कितनी सामग्री है और यह वेबसाइट कितनी अच्छी है। लेकिन फिर भी आप की वेबसाइट का दिया गया रिजल्ट कहीं पर भी दिखा सकता है। Search Engine एक नहीं बल्कि हजारों रिजल्ट दिखाता है जिसमें से जो इंफॉर्मेशन सबसे अच्छी है वह उस रिजल्ट को सबसे टॉप पर दिखाता है फिर दूसरा तीसरा चौथा और उसके नीचे हजारों रिजल्ट दिए जाते हैं । इसी को Ranking & Retrievel में हर Search Engine के अपनी अपनी अलग Algorithm होती हैं।

Type Of Seo
Search Engine Optimization के 3 इंर्पोटेंट फैक्टर होते हैं।
- On Page SEO
- Off Page SEO
- Technical SEO
इन दिनों SEO मदद से आप आपने पोस्ट की रैंकिंग इनक्रीस कर सकते हैं। तो आइए समझते हैं। On Page SEO, Off Page SEO, Technical SEO क्या है।
यह भी पढ़ें –
- SEO Friendly Article कैसे लिखें।
- CPC कैसे Increase करे
- Indexing Problem कैसे ठीक करें।
- Blog क्या है – Blog से पैसे कैसे कमाए
On Page SEO Kya Hai – What is On Page SEO in Hindi
On Page SEO में उन सभी ऑन-साइट तकनीको को शामिल किया गया है। वेब पेज SERP पर प्रियंका करेगा और यह एक निर्धारित करने में भी मदद कर सकता है यह पेज कितना अच्छा है ट्रस्ट की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सामग्री और तकनीकी तत्वों को उपयोग करता है। फोन पर कैसी हो करना बहुत ही जरूरी है जिससे आपकी साइड पर ट्रैफिक इनक्रीस होता है। और उनके जैसी हो गई कॉमन फैक्टर जान सकते हैं।
On Page SEO Common Factor
- Meta Tags
- Heading Tags
- Keyword Density
- Content Create
- Image Alt Tags
- Google Sitemap
- Internal Linking
- External Linking
- Engaging Content
- Word Count Per Post
- Blog Post Title
- User Experience Improve
- Post Permalink Structure
Off Page SEO Kya Hai – What is Off Page SEO in Hindi
Off Page SEO उन सभी चीजों को ध्यान में रखना होता है जो आप अपनी वेबसाइट को चैटिंग करने में मदद कर सकें। जिसमें आपको इन सभी Common Factor ध्यान में रखना होगा। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
Off Page SEO Common Factor
- Search Engine Submission
- Submit Sitemap
- Promote On Social Media
- Create Backlink
- Directory Submission
- Join Answer Question Forum
- Blog Commenting
- Document Sharing
- Article Submission
Pingback: Blog क्या है - Blog से पैसे कैसे कमाए?
Pingback: वर्डप्रेस में JETPACK PLUGIN सेटअप कैसे करें | JETPACK क्या है कैसे Use करें
Pingback: Blog का Traffic कैसे बढ़ाएं : ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए 4 मास्टर टिप्स,
Pingback: Email Markiting Kya Hai : ईमेल मार्केटिंग कैसे शुरू करें?
Pingback: Top 3 Free Video Editing Apps कौन से हैं, आइए जानते हैं?
Pingback: Internet Cafe क्या हैं? Internet Cafe In Hindi