Advertisement

Advertisement

Airtel Sim Ka Number Check Kaise Kare | एयरटेल सिम का नंबर कैसे देखें

Advertisement

प्रिया एयरटेल सिम धारक, यदि आप Google पर Airtel Sim Ka Number Check Kaise Kare से जुड़ी जानकारी सर्च कर रहे हैं। तो यह सूचना आपके लिए है।

यदि आप एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं। तो यह सूचना आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि एयरटेल सिम का उपयोग लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन किन्हीं कारणों से एयरटेल सिम का नंबर चाहिए होता हैं।

Advertisement

लेकिन हमारे पास न तो Airtel सिम नंबर होता हैं। और न ही याद होता हैं। तो मित्रों ऐसी परिस्थिति में आपको घबराना नहीं है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको किसी भी एयरटेल सिम का नंबर निकाल कर दिखाएंगे

नमस्कार दोस्तों,

मेरा नाम Rinku Rathor हैं। मैं Boardexamnews.com का Founder हूं। मैं इस ब्लॉग पर आपके लिए Education, Earn Money Online and Technology से जुड़ी जानकारी साझा करता हूं।

Airtel Sim Ka Number Check Kaise Kare
Airtel Sim Ka Number Check Kaise Kare

Airtel Sim Ka Number Check Kaise Kare? (How to Check Airtel Sim Number)

यदि आप भी Airtel सिम का इस्तेमाल करते हैं। तो आपको Airtel Sim Ka Number Kaise Dekhe से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट में प्रूफ उसके साथ जानकारी साझा की गई है। चलिए जानते हैं। Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

Advertisement

किसी भी Airtel सिम का नंबर निकालने के लिए इन USSD Code का इस्तेमाल करना होता हैं। चलिए जानते हैं वह कोन सा Code हैं। जिसका इस्तेमाल करने पर Airtel सिम का नंबर निकल जाता है।

  1. #पहला :- *282#
  2. #दूसरा :- *121*9#
  3. #तीसरा :- *121*2#

इनमें से एक का चयन करें। और उस नंबर को डायल करें। जिस प्रकार से आप किसी के लिए कॉल करते हैं। ठीक उसी प्रकार कॉल करना है। कॉल करते ही आपकी Screen पर आपका नंबर दिख जायेगा। उस नंबर का Screen Shot जरूर लें।

मैं अपना सिम नंबर कैसे चेक कर सकता हूं ?

अगर आप एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप अपना सिम का नंबर नहीं निकालना जानते हैं। तो उसके लिए आपको *282# नंबर को डायल करें। जिस प्रकार से आप किसी के लिए कॉल करते हैं। ठीक उसी प्रकार कॉल करना है। कॉल करते ही आपकी Screen पर आपका नंबर दिख जायेगा।

यह भी पढ़ें –

यदि आपको यकीन नहीं होता है। तो अभी चेक करें। तो मित्रों कुछ इस प्रकार से Airtel Sim Ka Number Nikala Jata हैं।

Airtel Sim Costumer Care Number क्या हैं?

यदि आप एयरटेल सिम के कस्टमर केयर से बात करने के लिए नंबर ढूंढ रहे हैं। तो 121 number हैं जिस पर आप कॉल करके अपनी बात को रख सकते हैं।

FAQ Questions?

एयरटेल सिम का नंबर कैसे देखें?

यदि आप एयरटेल सिम कार्ड धारक हैं। तो आप बहुत ही आसानी से एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने फोन में इस नंबर को *282# डायल करें।

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikalta Hai?

एयरटेल सिम का नंबर कुछ इस प्रकार से निकलता है। जो कि आपको अपने फोन में इस नंबर को *282# डायल करें। उसके बाद आपका नंबर आपकी आंखों के सामने होगा।

Airtel Sim Ka Number Kaise Check Kare?

यदि आप भी एयरटेल सिम का नंबर जानना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले अपने फोन में इस नंबर को *282# डायल करें। उसके बाद आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर आपका एयरटेल सिम का नंबर आ जायेगा।

Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale?

यदि आप भी एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको एयरटेल सिम का नंबर निकालना नहीं आता है। तो आप बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं। एयरटेल सिम का नंबर निकालने के लिए सबसे पहले अपने फोन में इस नंबर को *282# डायल करें। अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपका नंबर Show हो जाएगा।

एयरटेल कंपनी से बात करने के लिए कौन सा नंबर है?

यदि आप एयरटेल कंपनी से बात करना चाहते हैं। तो उसके लिए कस्टमर केयर नंबर रखा गया है जिस पर आप कॉल कर सकते हैं। कस्टमर केयर नंबर की बात करें तो 121 हैं। जिस पर आप कॉल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट Airtel Sim Ka Number Kaise Check Kare जरूर पसंद आया होगा। इस लेख के द्वारा हमने आपको Airtel Sim से जुड़ी संपूर्ण जानकारी बताया है। जिससे आप बहुत ही कम समय में Airtel Sim Ka Number प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है। या फिर आपका कोई सुझाव है। तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हम आपके सभी Comment का उत्तर देने का प्रयास करेंगे। साथ ही आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। ज्वॉइन कीजिए?

Leave a Comment