Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Territorial Army Officer Kaise Bane | टेरिटोरियल आर्मी (TA) ऑफिसर की तैयारी कैसे करें। योग्यता, सैलरी

दोस्तों आज हम भारत के तीन सशस्त्र बलों में से एक प्रमुख बल ‘भारतीय सेना’ है। जोकि आज के इस दौर में छात्र एवं छात्राएं Territorial Army ज्वाइन करना चाहते हैं। उन सभी छात्र छात्राओं के लिए यह सूचना महत्वपूर्ण होने वाली है। क्योंकि आज की इस पोस्ट में जानेंगे कि Territorial Army Officer Kaise Bane. टेरिटोरियल आर्मी एक ऐसी जॉब है जोकि परमानेंट जॉब है।

तो आज इस पोस्ट में जानेंगे कि Territorial Army Eligibility, Territorial Army Height, Territorial Army Age Limit, Territorial Army Qualification, Territorial Army Syllabus, Territorial Army Salary और टेरिटोरियल आर्मी (TA) ऑफिसर की तैयारी कैसे करें। के बारे में boardexamnews.com के माध्यम से जानेंगे।

Territorial Army Officer Kaise Bane
Territorial Army Officer Kaise Bane

TA का Full Form in Hindi

TA का फुल फॉर्म (Territorial Army) होता है। जैसे शॉर्ट में टीए भी कहते हैं।

Territorial Army Officer Kaise Bane Highlights

पोस्ट का नामTerritorial Army Officer
नौकरी का प्रकारसरकारी नौकरी
शैक्षिक योग्यता10वीं और 12वीं उत्तीर्ण
आयु सीमा18 से 42 वर्ष
स्टेटपूरे भारत
चयन प्रक्रियानीचे दी गई है
टी ए का फुलTerritorial Army
websiteBoardexamnews.com

Territorial Army Officer के लिए शैक्षिक योग्यता? (Territorial Army Education Qualification)

ट्यूटोरियल आर्मी ऑफिसर के लिए शैक्षिक योग्यता अलग अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यता है। तो आइए जानते हैं। किस पोस्ट के लिए क्या योग्यता होना अनिवार्य है।

  1. सामान्य ड्यूटी

जीडी की पोस्ट के लिए उम्मीदवार कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। और कम से कम 45% मार्क्स से उत्तीर्ण होना चाहिए।

  1. क्लर्क

क्लर्क की पोस्ट के लिए उम्मीदवार को 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। और कम से कम 50% मार्क्स से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

  1. ट्रेड्समैन

इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। और इसके साथ ही आईटीआई होना अनिवार्य है।

Territorial Army Officer के लिए आयु सीमा? (Territorial Army Age Limit)

अगर आपका भी सपना है ट्यूटोरियल आर्मी ऑफिसर बनने का तो आपके पास मौका है। अपनें सपनों को साकार करने का उसके लिए आपको जानना चाहिए आयु सीमा क्या है। तो आइए जानते हैं। टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर के लिए आयु सीमा क्या है।

  • उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु सीमा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट का प्रावधान रखा गया है।

Territorial Army में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज? (Territorial Army Document Required)

  • 10वीं की अंकसूची
  • 12वीं की अनुसूचित
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूलनिवासी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड (इनमें से कोई एक)

अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट हैं तो आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आपके पास इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट नहीं है। तो आप किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी में आवेदन नहीं कर सकते इसके लिए आप अपने डॉक्यूमेंट को बनवा लें।

नोट : आपके किसी भी दस्तावेज में आप की मां का नाम आपके पिता का नाम या फिर आपका नाम इनमें से किसी एक में गलती पाए जाने पर आपका आवेदन नहीं किया जाएगा। तो सबसे पहले आप अपने दस्तावेजों में नाम को जरूर देखें और डेट ऑफ बर्थ।

तो मैं आशा करता हूं। कि आपको पता चल ही गया होगा। कि क्या-क्या गलतियों को ध्यान में रखना हैं।

यह भी पढ़ें –

Territorial Army Officer के लिए शारीरिक योग्यता? (Territorial Army Physical Eligibility)

अगर आप भी Territorial Army Ki Taiyari Kaise Kare से जुड़ी जानकारी सर्च कर रहे हैं। तो आप इस पोस्ट के माध्यम से Territorial Army Officer Ki Taiyari Kaise Kare से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। और नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकते हैं।

TA आर्मी ऑफिसर के लिए शारीरिक योग्यता कुछ इस प्रकार है। जिसे हम आपके साथ आसान भाषा में शेयर करने वाले हैं।

  • उम्मीदवार की लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार में कम से कम वजन 50 किलोग्राम होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की छाती 77 सेंटीमीटर से 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए। और 5 सेंटीमीटर फूलना चाहिए।

Territorial Army Physical Running Time

Ta Army भर्ती में रनिंग दो चरणों में की जाती है। जैसे हम 60 की भी बोलते हैं और 48 की और यह दौड़ 1600 मीटर की होती है।

  • group I- इस में आपको 5 मिनट 30 सेकेण्ड दौड़ पर 60 अंक दिए जाते हैं।
  • group II इस में आपको 5 मिनट 30 सेकेण्ड से 5 मिनट 45 सेकेण्ड तक दौड़ने पर 40 अंक दिए जाते हैं।

Push Ups :-

उम्मीदवार को 10 पुल अप्स मारने होते हैं। जिसमें आपको कम से कम 6 मारने पर पास किया जाता है। तो आइए जानते हैं प्रत्येक पुल अप्स के कितने मार्क्स दिए जाते हैं।

  • पुल अप्स -10 = 40 अंक
  • पुल अप्स -9 = 33 अंक
  • पुल अप्स -8 = 27 अंक
  • पुल अप्स -7 = 21 अंक
  • पुल अप्स -6 = 16 अंक
  • बैलेंसिंग बीम के चरण आपको पास करने के लिए एक पतली सी पट्टी पर बेलेंस बनाकर चलना होगा। इसके लिए आपको कोई अंक नहीं दिए जायेंगे।
  • 9 फीट डिच– इसमें आपको 9 फिट गड्डे में कूद लगानी होगी। इसको पास करना जरुरी होगा। हालाँकि इसके लिए आपको कोई भी अंक नहीं दिए जायेंगे।

Territorial Army Officer के लिए चयन प्रक्रिया? (Territorial Army Selection Process)

ट्यूटोरियल आर्मी भर्ती की चयन प्रक्रिया पांच से छ: चरणों में पूरी की जाती है। तो आइए जानते हैं आसान भाषा में किस प्रकार की जाती है।

  • शारीरिक परीक्षण।
  • शारीरिक माप टेस्ट।
  • दस्तावेजों का सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षा।
  • लिखित परीक्षा।
  • मेरिट लिस्ट।

Territorial Army Officer Salary

अब बात करते हैं टेरिटोरियल आर्मी ऑफीसर की सैलेरी क्या है। तो हम आपको बता दे Territorial Army Officer की Salary कुछ इस प्रकार हैं।

  1. प्रारंभिक वेतन 15600/- से 39100/- प्रति माह
  2. ग्रेड पे 5400/- रुपये

आर्मी ऑफिसर बनने के लिए क्या करना चाहिए है?

आर्मी ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले 10वीं 12वीं पास करना होगा। उसके बाद आर्मी की भर्ती निकलेगी उसमें आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद आर्मी भर्ती की तैयारी करें। अगर आप अच्छी तैयारी करते हैं। तो सबसे पहले आपका फिजिकल किया जाता है। उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा और अंत में परीक्षा के लिए डेट निर्धारित कर दी जाएगी और आपको परीक्षा में पास करना होगा। अगर आप परीक्षा में पास हो जाते हैं और मेरिट लिस्ट में नाम आ जाता है। तो आप आर्मी ऑफीसर बन जाएंगे।

Territorial Army Officer से जुड़ी महत्त्व पूर्ण प्रश्न?

टेरिटोरियल आर्मी की तैयारी कैसे करें?

टेरिटोरियल टेरिटोरियल आर्मी की तैयारी करने के लिए आपको दिए गए नियमों को फॉलो करना है। जो कि कुछ इस प्रकार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *