Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP Patwari Exam General Science Practice Question Answer : पटवारी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न

MP Patwari Exam General Science Practice Question Answer : मध्य प्रदेश स्वराज विभाग में पटवारी के रिक्त पदों पर परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। इस दौरान चलने वाली परीक्षाओं के लिए पटवारी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न एक बार जरूर देखें।

क्योंकि यह प्रश्न आपको परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं। यह प्रश्न महत्वपूर्ण प्रश्न है जो कि नीचे दिए गए हैं।

पटवारी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न, MP Patwari Exam General Science Practice Question Answer

1. विद्युत मोटर में –

(a) ऊष्मा को विद्युत में बदला जाता है।

(b) विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में बदला जाता है । 

(c) विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में बदला जाता है।

(d) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है । 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- c 

MP Patwari Exam General Science Practice Question Answer
MP Patwari Exam General Science Practice Question Answer

2. सामान्य  टी. वी. रीमोट कंट्रोल में उपयोग की जाने वाली तरंगे होती है –

(a) X किरणें

(b) पराबैगनी किरणें

(c) अवरक्त किरणें

(d) गामा किरणें

Ans- c 

3. विश्व स्वास्थय संगठन के अनुसार, एक नगर के लिए सुरक्षित ध्वनि प्रदूषण स्तर है –

(a) 45 db

(b) 50 db

(c) 55 db 

(d) 60 db

Ans- a 

4. चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात नहीं सुन सकते क्योंकि –

(a) चन्द्रमा पर उनके कान काम करना बंद क देते है

(b) चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है

(c) चन्द्रमा पर वे विशेष प्रकार के सूट पहने रहते हैं 

(d) चन्द्रमा पर ध्वनि बहुत ही मंद गति से चलती है

Ans- b 

5. कॉस्मिक किरणें –

(a) आवेशित कण है 

(b) अनावेशित कण है 

(c) आवेशित तथा अनावेशित दोनों हो सकती है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- a 

6. पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी, क्योंकी –

(a) जमने पर बोतल सिकुड़ती है 

(b) जमने पर बोतल आयतन घट जाता है

(c) जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है 

(d) कांच ऊष्मा का कुचालक है

Ans- c 

MP Patwari Chemistry Important Question Answer 2023 में केमिस्ट्री के कुछ ऐसे प्रश्न जो सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं, इन्हें जरूर पढ़ें

7. प्रेशर कुकर में भोजन कम समय में तैयार हो जाता है, क्योंकि –

(a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है 

(b) जल का क्वथनांक घट जाता है।

(c) भोजन कम ऊष्मा लेता है 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- a 

8. जब पानी में नमक मिलाया जाता है, तो निम्न में से कौन सा परिवर्तन होता है – 

(a) क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिंदु घटता है

(b) क्वथनांक घटता है और जमाव बिंदु बढ़ता है

(c) क्वथनांक व जमाव बिंदु दोनो घटते है 

(d) क्वथनांक व जमाव बिंदु दोनो बढ़ते

Ans- a 

9. ठंड के दिनो में, लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातः काल में छुएं तो लोहे का गुटका ठंडा लगता है, क्यांकि – 

(a) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है 

(b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है 

(c) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है

(d) लोहे का टुकड़ा लकड़ी से भारी होता है

Ans- b 

10. 1.50 मीटर लंबे व्यक्ति का अपना खड़ा संपूर्ण प्रतिबिंब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लंबाई होगी

(a) 0.75 मीटर 

(b) 1.00 मीटर

(c) 1.50 मीटर

(d) 3.00 मीटर

Ans- a 

11. निकटदृष्टि दोष का ठीक किया जाता है –

(a) उत्तल लेंस प्रयुक्त करके

(b) अवतल लेंस प्रयुक्त करके 

(c) समतल – अवतल लेंस प्रयुक्त करके

(d) समतल कांच प्रयुक्त करके

Ans- b 

12. जल के अंदर वायु का बुलबुला व्यवहार करता है –

(a) द्विफोक्सी लेंस जैसा 

(b) अभिसारी लेंस जैसा

(c) अपसारी लेंस जैसा 

(d) शंक्वाकार लेंस जैसा

Ans- c 

13. सूर्यास्त तथा सूर्योदय के समय सूर्य का लाल रंग का प्रतीत होने का कारण है

(a) प्रकाश का प्रकीर्णन 

(b) प्रकाश का अपवर्तन

(c) प्रकाश का संपूर्ण आंतरिक परावर्तन

(d) प्रकाश का परिक्षेपण

Ans- a 

14. हमें वास्तविक सूर्योदय से कुछ मिनट पूर्व ही सूर्य दिखाई देने का कारण है –

(a) प्रकाश का प्रकीर्णन

(b) प्रकाश का विवर्तन

(c) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(d) प्रकाश का अपवर्तन

Ans- d 

15. धोने के सोडे का रासायनिक सूत्र है –

(a) NaOH

(b) Na₂CO3 

(c) NaHCO3

(d) Ca(OH₂)

Ans- b 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *