Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Who Is Death | मृत्यु किसे कहते हैं ?

मृत्यु किसे कहते हैं, मृत्यु कितने प्रकार की होती हैं, मृत्यु के कारण, चिकित्सीय मृत्यु और जैविक मृत्यु में अंतर (Who Is Death , What Are The Types Of Death, Cause Of Death, Difference Between Medical Death And Biological Death)

मृत्यु किसे कहते हैं (Who Is Death)

मृत्यु- मृत्यु एक जैविक घटना हैं । प्रत्येक जीव का जीवनकाल अलग-अलग होता हैं इस संसार में जिसने भी जन्म लिया हैं । उसकी मृत्यु निश्चित हैं । जब किसी जीव की समस्त जैविक क्रियाएँ कार्य करना बन्द कर देती हैं । तब उस स्थिति को मृत्यु कहते हैं ।

क्लास 10 वीं के टॉपर कैसे बनें।

मृत्यु कितने प्रकार की होती हैं (What Are The Types Of Death)

मृत्यु दो प्रकार की होतीं हैं-

  1. चिकित्सीय मृत्यु (Clinical Death Or Medical Death)
  2. जैविक मृत्यु (Biological Death Or Parmanent Death)
  1. चिकित्सीय मृत्यु ऐसी मृत्यु जिसमें हृदय की धड़कन बंद हो जाती हैं, नाडी दर रुक जाती हैं । और आखों की पुतलियाँ स्थिर होकर फैल जाती हैं। चिकित्सीय मृत्यु कहलाती हैं । चिकित्सीय मृत्यु के बाद अंगदान किया जा सकता हैं।
  2. जैविक मृत्यु– चिकित्सीय मृत्यु के बाद कुछ समय तक शरीर की कोशिकाएं जीवित रहती हैं । अर्थात चिकित्सीय मृत्यु के बाद होंने वाली मृत्यु जैविक मृत्यु कहलाती हैं । जैविक मृत्यु के बाद अंगदान नहीं किया जा सकता हैं ।

बीएसएफ ट्रेड टेस्ट में क्या होता है?

चिकित्सीय मृत्यु और जैविक मृत्यु में अंतर (difference between medical death and biological death)

चिकित्सीय मृत्यु और जैविक मृत्यु में अंतर-

चिकित्सीय मृत्युजैविक मृत्यु
ऐसी मृत्यु जिसमें हृदय की धड़कन बंद हो जाती हैं, नाडी दर रुक जाती हैं । और आखों की पुतलियाँ स्थिर होकर फैल जाती हैं।चिकित्सीय मृत्यु के बाद होंने वाली मृत्यु जैविक मृत्यु कहलाती हैं
चिकित्सीय मृत्यु के बाद अंगदान किया जा सकता हैं। जैविक मृत्यु के बाद अंगदान नहीं किया जा सकता हैं।
Who ls Death

यह भी पढ़ें –

मृत्यु के कारण (causes of death)

  1. जब ऊतक एवं अंगों को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन नहीं मिल पाती हैं । तब वह मृत्यु का कारण बनती हैं ।
  2. जब शरीर में कोई ऐसा रोग हो जाता हैं । जिसका कोई इलाज नहीं हैं तो वह मृत्यु का कारण बनता हैं ।

मृत्यु के कितने दिन बाद जन्म मिलता है (how many days after death is birth)

वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर 100 लोगों की मृत्यु होती है तब उनमें से 85 लोगों का पुर्नजन्म 35 से 40 दिनों के भीतर हो जाता है।

दोस्त मेरे एक द्वारा बताई गई है यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो शेयर करें।

होम पेजक्लिक करें
प्रजनन किसे कहते हैंक्लिक करें
Who ls Death

fAQ Question?

मृत्यु का सही अर्थ क्या है?

जब ऊतक एवं अंगों को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन नहीं मिल पाती हैं । तब वह मृत्यु का कारण बनती हैं ।

मृत्यु और अकाल मृत्यु में क्या अंतर है?

मृत्यु के लिए हर व्यक्ति का समय निर्धारित होता है। और उसी समय उसे जाना होता है लेकिन अकाल मृत्यु में ऐसा नहीं होता है। अकाल मृत्यु में ईश्वर का दंड माना गया है जिसमें व्यक्ति का शरीर छीन जाता है लेकिन उसकी आत्मा को परलोक में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *