Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Tatkaal Ticket Kaise Book kare Phone Se : IRCTC से Online Tatkaal Ticket Booking कैसे करें

Tatkaal Ticket Kaise Book kare : अगर आप भी टिकट लेना भूल गए हैं. या फिर आप को भी इमरजेंसी नहीं कहीं जाना है। लेकिन टिकट नहीं है। तो आइए जानते हैं आईआरसीटीसी से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कैसे करें। आईआरसीटीसी तत्काल रेल रिजर्वेशन की उपलब्धि कुछ ही समय के लिए होती है तो आइए जानते हैं कुछ ही समय में कैसे टिकट बुक करें।

मुख्य बातें?

  • भारत की सफर की धड़न को भारतीय रेलवे बोला जाता है।
  • त्योहारों में रेल का टिकट खरीदना बहुत ही मुश्किल होता है।
  • ऐसे में तत्काल टिकट बुकिंग बहुत ही काम की चीज होती है इसके माध्यम से काफी लोग अपना सफर तय कर पाते हैं।

अगर आपको लंबी सफर भी जाना होता है। तो कम से कम एक से दो महीने पहले टिकट बुक करना होता है लेकिन कई बार अचानक जाने की वजह से तत्का टिकट बुक करना होता है। लेकिन पता नहीं है तत्काल टिकट बुक कैसे करें। Tatkaal Ticket Booking कब से की जाती हैं। तो आइए जानते हैं इस पोस्ट में संपूर्ण जानकारी विस्तार से।

IRCTC से Online Tatkaal Ticket Booking कैसे करें
IRCTC से Online Tatkaal Ticket Booking कैसे करें

नॉर्मल टिकट बुकिंग से तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने होते हैं। जैसे कि आपने 1 महीने पहले के लिए टिकट बुक कर रहे हैं तो आको ₹500 का मिल रहा है लेकिन आप अचानक तत्काल के लिए बुक करना चाहते हैं तो आप को कम से कम 600 से 800 के बीच में मिलेगा लेकिन यह कुछ ही समय के लिए उपलब्ध होती है तो आए जानते हैं कैसे 100% कंफर्म टिकट बुक करें।

Railway Station जाके Tatkaal Ticket Book कैसे करें?

अगर आपके पास कोई रेलवे स्टेशन है। तो आप वहां पर जाकर तत्काल टिकट बुकिंग करवा सते हैं लेकिन इसमें कुछ परेशानियां भी है और कुछ फायदे भी हैं।

नुकसान?

  • सुबह-सुबह रेलवे स्टेशन जाना होगा।
  • कुछ लोग बोल रहे होंगे सुबह जाकर क्या करेंगे ।
  • सुबह जाकर लान में लगना होगा ।
  • अगर आप नेता बनकर टिकट खरीदना चाहते हैं। तो आपको तत्काल टिकट नहीं मिलेगा क्योंकि वहां पर पहले से ही लंबी लान लगी होगी और उन्हें टिकट मिल जाएगा आप नेता ही बने रह जाएंगे।

फ़ायदे?

  • अगर आपने रेलवे स्टेशन जाकर तत्काल टिकट बुक करवा लिया तो यह टिट कैंसिल नहीं हो सकता हैं।
  • और यह टिकट ऑनलाइन टिकट से कम पैसे में मिलता है।

तत्काल (Tatkaal Ticket) बुकिंग करने का समय क्या है?

  • IRCTC में Online(ऑनलाइन)Tatkaal(तत्काल) E Ticket 10:00 AM को AC और 11:00 AM को Sleeper(स्लीपर) की टिकेट(टिकट) बनती है.
  • • IRCTC Online Tatkaal E Ticket एक दिन पहले बनती है . एक दिन पहले का मतलब अच्छे से समझते हैं ,अगर एक ट्रेन न्यू दिली (NEW DELHI) से मुम्बई(MUMBAI) जा रही और आपको Ticket(टिकट) GOA(गोवा) से Book(बुक) करनी है ,समझ लो ट्रेन न्यू दिली (NEW DELHI) से रात के 08:00 PM को छोड़ रही है और तारीख 20/01/2016 तो फिर IRCTC Online Tatkaal E Ticket Booking एक दिन पहले मतलब तारीख 19/01/2016 को सुबह 11:00 am को (sleeper) और 10:00 am को (AC) टिकट बनेंगी इसका सीधासा मतलब यही है की जहाँ से ट्रेन छूट रही है वहां से एकदिन पहले।

मतलब टिकट अगर गोवा से भी बुक कर रहे हो तो 19/01/2016 को 11:00 AM Sleeper(स्लीपर) के लिए और AC के लिए 10:00 AM

IRCTC Tatkaal Ticket बुकिंग के दौरान क्या-क्या होना चाहिए?

अगर आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे बताएगा स्टेप्स को फॉलो करें और आका टिकट 100% कंफर्म हो जाएगा।

  • आपके पास मोबाइल फोन होना चाहिए। (अगर आपके पास लैपटॉप है तो कोई दिक्कत नहीं है उससे भी आपका सकते हैं)
  • आप ऐसी जगह पर जाएं जहां आपको इंटरनेट की प्रॉब्लम ना हो। नहीं तो आप टिट बुक नहीं कर पाएंगे।
  • 10 से 15 मिनट पहले आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट खोल के रख लेनी है।
  • या फिर आईआरसीटीसी के ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।
  • आपको पता होना चाहिए जिसके बारे में टिकट बुक करना चाह रहे हैं उसकी यु सीमा, नाम।
  • पेमेंट करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड्स या फिर क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है ताकि आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं ।
  • जितना हो सके उतना जल्दी उने मांगी गई जानकारी दर्ज करें।

अगर आपने मेरे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आपका 100% टिकट कंफर्म हो जाएगा।

IRCTC में Online Tatkaal E Ticket Booking कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • अब उसे लॉगिन करें ।
  • अगर आपके पास लॉगइन आईडी और पासवर्ड नहीं है तो उसे लॉगिन करें।
  • अब उसमें यूजर आईडी लॉगन आईडी कैप्चा कोड ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • अब Login बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी लॉगइन आईडी लॉगिन हो जाएगी ।
  • अब इसमे From Station, To Station, Dates, Ticket टाइप करें।
  • Submit बटन पर क्लिक करें।
  • अब इसमे नाम, आयु, जेंर कैप्चा कोड दर्ज करें और Next बटन पर क्लिक करें।
  • आप इसमे दिए गए पेमेंट मेथड से पेमेंट करें।
  • अब आपके पास मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा आपका पेमेंट सक्सेफुल हो गया है।
  • अब आपका तत्काल टिकट सफलतापूर्वक बुक हो गया है।
  • अब आप इसका स्क्रीनशॉट निकाल ले ।

मेरा अंतिम निर्णय

अब मैं आशा करता हूं। मेरे द्वारा दी गई IRCTC से Online Tatkaal Ticket Booking कैसे करें। से जुड़ी जानकारी से आप संतुष्ट हैं तो में आशा कता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

अगर आपने कुछ ना समझ पा हो तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इनसे पैसे कैसे कमाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *