Ration ATM : अभी तक आप राशन लेने के लिए आपको लाइन में लगना होता है। लेकिन आज के समय में टेक्नोलॉजी की बात की जाए तो मैं कुछ कह नहीं सकता क्योंकि अब कुछ ही दिनों में राशन की एटीएम लगने वाले है। जितने भी राशन देने वाले अभ्यर्थियों राशन देने के लिए लाइन में लगना होता है लेकिन राशन लेने के लिए अब लाइन में नहीं लगना होगा।
अभी तक आपने एटीएम से पैसे निकलते हुए देखे होंगे। लेकिन अब एटीएम से गेहूं चावल जो कि आपको राशन पर दिया जाता है वह आप एटीएम से निकाल सकते हैं। अब एटीएम से गेहूं चावल निकालने की ऐसे सौदा होने जा रही है जिसे आप एटीएम से शासन भी निकाल सकेंगे यह बिल्कुल एटीएम की तरह काम करेगी। तो दोस्तों इस की संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानेंगे यह क्या है राशन एटीएम मशीन इसे क्यों लागू की गई थी इससे कैसे निकलेगा गेहूं और चावल इन सभी प्रश्न के उत्तर नीचे मिलेंगे।

Ration ATM क्या है?
राशन कार्ड की दुकान पर लंबी-लंबी लाइनें देखकर अजीब सा महसूस करता था लेकिन क्या करें। राशन तो लेना ही है। लेकिन सरकारी राशन की दुकान में लंबी लाइनों में लगना हर किसी को पसंद नहीं है सभी सोचते हैं। लाइन में न लगना पढ़े और राशन मिल जाए। तो इसी समस्याओं को देखते हुए इस योजना का आयोजन किया जा रहा है।
एटीएम मशीन से राशन कैसे निकलेगा?
ATM मशीन खासकर उसी के लिए बनाया गया है जिससे हर व्यक्ति अपना राशन आसानी से ले सकता। इस मशीन में अपना राशन कार्ड नंबर डालना होता है। और इस मशीन में से 70 किलो तक अनाज एक साथ निकाला जा सकता है। और इस मशीन में बायोमेट्रिक की सुविधा भी दी गई है जिससे हर उम्मीदवार अपना अंगूठा लगा सकता है और आधार कार्ड से भी निकालने की सुविधा दी गई है। ऐसा कुछ है आपके गांव में जल्दी देखने को मिलेगा इसका आयोजन किया जा चुका है। अच्छे से काम कर रही है।
लाभार्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित अनाज खुद मशीन के नीचे लगाए गए बैग में भर जाएगा। इस मशीन के माध्यम से 3 तरह से अनाज गेहूं चावल बाजरा का वितरण किया जाएगा। एटीएम मशीन लगने से सरकारी दुकानों से राशन लेने वालों का समय और कम राशन मिलने की शिकायत से दूर हो जाएंगे इस प्रकार के कई सारे फायदे मिलेंगे अनाज का बिल्कुल झंझट नहीं रहेगा इसका निर्माण सबसे पहले हमारे देश में गुरुग्राम के फर्रुखाबाद में एटीएम मशीन लगाया गया है। जल्द ही ऐसी मशीन आपके शहर आपके गांव में देखने को मिलेंगे। इससे घोटाला होने में बचत होगी क्योंकि ऐसी योजना के तहत घोटाला नहीं हो सकता है।
इनसे पैसे कैसे कमाए।