Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MP Board Paper Leak News 2023 परीक्षा से पहले 10वीं 12वीं के पेपर लीक, टेलीग्राम ग्रुप पर मात्र ₹299 मिल रहे हैं?

एमपी बोर्ड की 10वी 12वीं के पर्चे परीक्षा से पहले ही लोगों के मोबाइल पर आ जा रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन ही 299 रुपए का भुगतान करना होता है। भोपाल के ही एक फिजिकल टीचर पीयूष गिरी ने परीक्षा के पहले दिन से आउट हो रहे पेपर्स की जानकारी शेयर की जांच पड़ताल की तो 1 मार्च को हुआ 10वीं का हिंदी का पहला पेपर एक दिन पहले ही पहुंच चुका था। वहीं, 11 मार्च को हुआ कक्षा 10वीं का गणित का पेपर परीक्षा से 21 मिनट पहले लीक कर दिया गया।

MP Board Paper Leak News
MP Board Paper Leak News

14 मार्च को हुआ कक्षा 10वीं का संस्कृत का पर्चा भी 50 मिनट पहले सोशल मीडिया पर आ चुका था। ऐसे ही 12वीं का पहला हिंदी, दूसरा अंग्रेजी और तीसरे बायोलॉजी के पेपर को भी टेलीग्राम एप पर लीक कर बेचा गया। 10 मार्च को बायोलॉजी का पेपर सुबह 9 बजे से पहले सोशल मीडिया था, पर पर्चा सुबह 8:24 बजे टेलीग्राम पर आ गया था। 2 मार्च को हुए हिंदी व 4 मार्च को हुए अंग्रेजी के पर्चे परीक्षा से पहले लीक हुए। हिंदी का पर्चा लीक होने के बाद 9 बजे तक तो उसके सॉल्व वायरल हो गए।

चेयरमैन ने कहा- हम जांच कराएंगे

एमपी बोर्ड चेयरमैन वीरा राणा ने कहा कि पेपर लीक की शिकायत आई। हमने मिलान कराया था जो अलग मिला। आपने क्रॉस चैक किया है तो हम इसकी एक बार फिर जांच कराएंगे।

MP Board Paper Leak News 2023
MP Board Paper Leak News

मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है। की हमारे देश में चल क्या रहा है। अगर आप इस बात के लिए जोर देना चाहते हैं। तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।

यह भी पढ़ें

2 thoughts on “MP Board Paper Leak News 2023 परीक्षा से पहले 10वीं 12वीं के पेपर लीक, टेलीग्राम ग्रुप पर मात्र ₹299 मिल रहे हैं?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close button
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: