MP Board Nakal News 2023 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल करने वाले विद्यार्थियों के लिए विभाग ने कड़े नियम जारी किए हैं। जिसमें बताया गया है अगर कोई छात्र नकल करते हुए पकड़ा गया। तो उस छात्र के साथ की जाएगी सख्त कार्रवाई और 3 साल की जेल हो सकती है।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल करने वाले विद्यार्थियों को 3 साल की जेल हो सकती है। और ₹5000 का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। आइए जानते हैं। और क्या क्या होगा उस विद्यार्थी के साथ।
नमस्कार दोस्तों,
मेरा नाम Rinku Rathor हैं। में boardexamnews.com का Founder हूं। मैं इस ब्लॉग पर Education से जुड़ी जानकारी साझा करता रहता हूं।

शिक्षा मंडल ने बताया अगर कोई व्यक्ति परीक्षा केंद्र पर नकल बढ़ते हुए पाया जाता है तो उसे 5 साल की जेल हो सकती है। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति रिश्वत लेकर छात्रों को पेपर लीक करके बताता है। तो उस व्यक्ति 144 धारा के साथ उठाया जाएगा। और उस व्यक्ति के साथ 5 साल की जेल और लाखों का जुर्माना हो सकता है।
अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा के दौरान नकल सामग्री के साथ पकड़ा जाने पर 3 साल की जेल और ₹5000 तक का जुर्माना हो सकता है और इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
MP Board Nakal News 2023 Highlights Points
type of post | MP Board Nakal News |
Exam | Board Exam |
Class | 10th & 12th |
Subject | All Subjects |
Board | Madhya Pradesh |
Rajy | Madhya Pradesh |
Official website | Click here |
MP Board Nakal News 2023
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा द्वारा आयोजित होने वाली MP Board Final Exam के लिए यदि कोई छात्र नकल करने के लिए किसी भी व्यक्ति का सहारा लेता है। तो उस व्यक्ति को 5 साल की जेल हो और उस छात्र को 3 साल की जेल और परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
इसलिए सभी छात्रों के लिए मेरा कहना है। कि किसी भी प्रकार की नकल ना करें। और नकल के लिए न तो व्यक्तिगत सहायता लें।
यह भी पढ़ें –
- BA Course Details in Hindi?
- Engineer कैसे बन सकतें हैं?
- ITI कैसे करें?
- B फार्मा कैसे करें?
- CA कैसे करें?
- IIT कैसे करें?
MP Board Nakal News से बचने के लिए उपाय?
- परीक्षा के दौरान सबसे पहले टेबल या ब्रांच या फिर टाट पट्टी को चेक करें कहीं नकल तो नहीं छिपी है।
- परीक्षा के दौरान ना तो नकल लेकर जाएं
- परीक्षा के दौरान यदि कोई नकल देता है। तो उसे नहीं ले ।
- परीक्षा के दौरान नकल के लिए न तो व्यक्तिगत सहायता लें।